मंगलवार को सीए. इण्टर एवं सीए. फाइनल (नवम्बर 2023) का परीक्षाफल घोषित किया गया
फाइल फोटो


लखनऊ से इस बार 240 विद्यार्थियों ने सीए. फाइनल के दोनों गु्रप दिया जिसमें से 12 छात्र दोनों ग्रुप में और 6 छात्र प्रथम ग्रुप में एवं 26 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा 296 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप में एवं 285 विद्यार्थी द्वितीय गु्रप में भाग लिया जिसमें से क्रमशः 16 प्रथम एवं 61 द्वितीय ग्रुप में उत्र्तीण हुए।

लखनऊ से सीए. फाइनल में ईशान भार्गव ने 487 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मनीष गोयल ने 474 अंक प्राप्त कर द्वितीय, कान्हा अग्रवाल ने 463 अंक प्राप्त कर तृतीय, अनन्या श्रीवास्तव ने 450 अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं अंशिका जैन ने 449 अंक प्राप्त कर पंचम स्थान हासिल किया।

सीए. इण्टर में इस बार 288 विद्यार्थियों ने दोनों गु्रप दिया जिसमें से 18 छात्र दोनों ग्रुप में और 37 छात्र प्रथम ग्रुप में एवं 1 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा 703 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप में एवं 314 विद्यार्थी द्वितीय गु्रप में भाग लिया जिसमें से क्रमशः 63 प्रथम एवं 100 द्वितीय ग्रुप में उत्र्तीण हुए।

लखनऊ से सीए. इण्टर में सुमित मिश्रा ने 482 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, धैर्य सचदेव ने 453 अंक प्राप्त कर द्वितीय, विजया अग्रवाल ने 452 अंक प्राप्त कर तृतीय, अनन्या जैन ने 445 अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं अविराम टण्डन ने 425 अंक प्राप्त कर पंचम स्थान हासिल किया।

सभी सफल विद्यार्थियों को शाखा के सभापति द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
लखनऊ शाखा द्वारा सीए. आऱ एल़ बाजपेयी -सभापति के नेतृत्व में लखनऊ कार्यसमीति के अन्य सदस्य सीए. संतोष मिश्रा  -उप सभापति, सीए. अनुराग पाण्डेय - सचिव, सीेए. अंशुल अग्रवाल - कोषाध्यक्ष, सीए. शंशाक मित्तल - सीकासा सभापति, सीए. आशीष कुमार पाठक - पूर्व सभापति द्वारा सफल विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी गई।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें