जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर ED ने मारा छापा, मोबाइल फोन किए जब्त, काटा CCTV कनेक्शन
सपा विधायक इरफान सोलंकी


कानपुर : जेल में बंद कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के घर पर ED की टीम ने गुरुवार सुबह-सुबह छापा मारा है. इस दौरान ED ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर लिया. साथ घर पर लगे सीसीटीवी का कनेक्शन भी काट दिया. फिलहाल ED की टीम जांच में जुटी है.  गौरतलब है विधायक इरफान सोलंकी पिछले एक साल से महाराजगंज जेल में बंद है. विधायक इरफान पर महिला का घर जलाने और फर्जी आधार कार्ड समेत कई मामले दर्ज हैं.


बता दें कि महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. विधायक पर फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोप तय किये गए हैं. कानपुर की एमपी-एमएलए लोअर कोर्ट ने विधायक और उनके दो साले समेत सात लोगों को मामले में आरोपी बनाया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी.

जानकारी के मुताबिक ED लखनऊ जोन के अधिकारियों ने आज सुबह-सुबह कानपुर के जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर ये कार्रवाई की गई है. ईडी की टीम ने इरफान सोलंकी के भाई अरशद के घर पर भी छापेमारी की है. अरशद सोलंकी से उनके आवास पर पूछताछ जारी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें